आंतरराष्ट्रीय इंडिया क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की Ritika Sajdeh and Virat Kohli का रिलेशन भी एक चर्चा का विषय बन गया है | आये दिन कभी कभी इन दोनों के रिलेशन को दर्शाते हुए कई पिक्चर्स इंटनेट पे वायरल होते रहते है | आइये इन दोनों के रिलेशन के कुछ सच जानने का प्रयास करते है |
Table of Contents
Ritika Sajdeh कोन है ?
रितिका सजदेह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी है | उन्होंने 13 दिसंबर, 2015 में शादी करी थी | और आज इन दोनों एक बेटी भी है जिनका नाम समाइरा है | पिछले कुछ दिनों में ही समाइरा 5 साल की हुयी | उनकी बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें रितिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर करी थी |
शादी से पहले रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी | उनका काम स्पोर्ट्स प्लेयर्स का शेड्यूलिंग करना रहता था | इसी सिलसिले में वो शादी से पहले फर्स्ट टाइम रोहित शर्मा से मिली थी और शुरूआती दौर में वह रोहित शर्मा के मैनेजर के रूप में काम करती थी |
Ritika Sajdeh and Virat Kohli का कनेक्शन
जैसे की शादी से पहले रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स मैनेजर के तौर पर काम कर रही थी तो अपने काम के सिलसिले में ही उनका भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से मुलाकात हुयी थी | रितिका ने 2013 में विराट कोहली के स्पोर्ट्स मैनेजर के रूप में काम भी किया था |
इससे पहले भी इन दोनों की मुलाकात 2010 के आईपीएल के दौरान हुयी थी | 2010 में रितिका सजदेह एक कॉर्नरस्टोन नामक कंपनी में काम करती थी और उनके विराट कोहली की प्रतिनिधित्व करने का काम सोपा गया था |
इंटरनेट पे कई बार कोहली और रितिका के बिच रितिका की शादी से पहले की डेट की तस्वीरें बार बार वायरल होती रहती है | लेकिन हकीकत कुछ और है | बात कुछ ऐसी है की 2013 में भारत ज़िम्बाब्वे से जीतकर जब वापिस लौटा तब विराट कोहली रितिका को मूवी दिखाने ले गए थे | क्युकी उस समय रितिका विराट कोहली के मैनेजर के रूप में काम करती थी |
विराट कोहली को मैनेज करने से लेकर उनसे जुड़े सभी प्रोफेशनल काम रितिका ही संभालती थीं। लेकिन, रितिका सजदेह और विराट कोहली ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपनी दोस्ती को स्वीकार नहीं किया और ज्यादातर समय उन्हें दोस्त ही माना गया।
Bunty Sajdeh कौन है ?
जब बंटी सजदेह ने 2008 में कॉर्नरस्टोन की स्थापना की, तो उन्होंने युवा, महत्वाकांक्षी क्रिकेट खिलाड़ियों को नामांकित किया। उनके पहले ग्राहकों में से एक विराट कोहली थे, जिन्होंने हाल ही में भारत के साथ अंडर-19 विश्व कप जीता था।
मुंबई के कैंपियन स्कूल से स्नातक करने के बाद बंटी ने ऑस्ट्रेलिया की बॉन्ड यूनिवर्सिटी और मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई की। कॉर्नरस्टोन के साथ खेल उद्योग में प्रवेश करने से पहले, उन्होंने अपने शुरुआती करियर में परसेप्ट में प्रतिभा प्रबंधन में काम किया।
चूँकि उनकी बहन रितिका सजदेह की शादी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान से हुई है, बंटी सजदेह रोहित शर्मा के साले साहब हैं। रितिका कॉर्नरस्टोन में एक स्पोर्ट्स मैनेजर भी थीं, जहां उन्होंने रोहित शर्मा के कार्यभार संभालने से पहले कोहली की देखरेख की थी।
FAQs
बंटी सजदेह भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का भाई है | और वो कॉर्नरस्टोन कंपनी के फाउंडर भी है |
उनकी पत्नी का रितिका सजदेह है |
विराट कोहली की पत्नी का अनुष्का शर्मा है | वह पेशे से बॉलीवुड में एक्ट्रेस है |
आशा रखता हु आपको Ritika Sajdeh and Virat Kohli relationship के बारे में सही जानकारी मिली होगी | इसी तरह की स्पोर्ट्स की न्यूज़ पढ़ने के लिए आप मेरा फेसबुक पेज फॉलो कर सकते है | ऐसी ही कुछ नयी स्पोर्ट्स न्यूज़ लेकर में हाजिर हूँगा | तब तक आप अपना ख्याल रखे |