न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बिच ढाका में खेला जा रहा 2nd टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के Mushfiqur Rahim को obstructing the field नियम के अनुसार आउट दिया गया | आइये जानते है क्या होता obstructing the field का नियम और कैसे Mushfiqur Rahim को आउट दिया गया |
नमस्कार दोस्तों , उम्मीद है आप सब ठीक होंगे | 6 दिसंबर से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बिच दूसरा टेस्ट मैच बांग्लादेश के ढाका शहेर में खेलना सुरु हो गया है | मैच के पहले दिन ऐसा हुआ की सारे क्रिकेट प्रेमियों की नजरे वहा थम गयी है | जी हा दोस्तों कुछ ऐसा हुआ जैसा कुछ दिनों पहले वर्ल्ड कप 2023 के मैच में श्रीलंका के साथ हुआ था | हाँ में बात कर रहा हु एंजेलो मेथ्युस की जो टाइमआउट हुए थे |
Table of Contents
![बांग्लादेश के Mushfiqur Rahim, obstructing the field के तहत आउट Mushfiqur Rahim](https://thesportsnewsdaily.com/wp-content/uploads/2023/12/mr11.webp)
Obstructing the field : पूरा हादसा
बांग्लादेश की बेटिंग में न्यूजीलैंड ने 41 वी ओवर करने के लिए Kyle jamieson को बुलाया | 41 वि ओवर का चौथा गेंद का सामना स्ट्राइक पर खड़े Mushfiqur Rahim कर कर रहे थे | Mushfiqur Rahim ने गेंद को डिफेन्स किया और गेंद जमीन पर टप्पा लेके अतिरित्क बाऊंस हुयी | उसी समय Mushfiqur Rahim गेंद को अपने हाथो से रोकने की कोशिश की | हलाकि गेंद स्टंप की ओर जा भी नहीं रही थी |
इसी के साथ ही न्यूजीलैंड के टीम ने आउट की अपील की | ऑन फील्ड अंपायर को कुछ समझ में न आने की वजह से थर्ड अम्पायर को फैसला करने को बोला | थर्ड अम्पायर अहसान राजा ने रिप्ले देखकर Mushfiqur Rahim को 35 रन पे आउट दे दिया |
आइये अब जानते है क्या होता है obstructing the field का पूरा नियम |
![बांग्लादेश के Mushfiqur Rahim, obstructing the field के तहत आउट Mushfiqur Rahim](https://thesportsnewsdaily.com/wp-content/uploads/2023/12/mr22.webp)
Obstructing the field का नियम
‘Obstructing the field’ नियम के अनुसार, एक बल्लेबाज को गेंद खेलने के बाद विपक्षी टीम के fielders को जान बूझकर हतोत्साहित करने या जान बूझकर अपने शब्दों या कार्यों से उनके काम में बाधा डालने के लिए आउट किया जा सकता है।
ICC नियम 37.1 इसकी विस्तृत व्याख्या प्रदान करता है। यदि स्ट्राइकर जानबूझकर गेंद को अपने हाथ से हटा देता है (जबकि उसके हाथ में बल्ला नहीं है) तो उसे बाहर कर दिया जाएगा। बल्लेबाज को नॉट आउट तभी माना जाएगा जब उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया हो या खुद को नुकसान से बचाने के लिए ऐसा किया हो।
इसके अलावा ये रूल तब भी लागु होता है जब फैंकी गई बॉल नो–बॉल भी हो | अर्थात बैट्समैन नो–बॉल में भी इस नियम के तहत आउट हो सकता है |
इसी आउट के साथ बांग्लादेश की क्रिकेट हिस्ट्री में भी कई रिकॉर्ड बन गए | आइये जानते है वो क्या है ?
![बांग्लादेश के Mushfiqur Rahim, obstructing the field के तहत आउट lords cricket logo](https://thesportsnewsdaily.com/wp-content/uploads/2023/12/lords-1024x574.webp)
Mushfiqur Rahim obstructing the field से आउट हुआ पहला बांग्लादेशी बैट्समैन
Mushfiqur Rahim 83 बॉल में 35 रन बनाके “obstructing the field” के नियम के तहत आउट हुए | इसी के साथ वो पहला बांग्लादेशी क्रिकेटर बना जो इस नियम के तहत आउट हुआ हो |
"Obstructing the field" की भूतकाल की Summary :
अब तक टोटल 11 खिलाड़ियों को “obstructing the field” के तहत आउट करार दिया जा चूका है | मुश्तफीकुर रहीम इस नियम के तहत आउट होने वाला पहला बांग्लादेशी खिलाडी है हलाकि टेस्ट मैच में आउट होने वाला दूसरा खिलाडी है |
टेस्ट क्रिकेट के संदर्भ में, इस नियम के तहत आउट घोषित किए जाने वाले पहले बल्लेबाज अगस्त 1951 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में मैदान में बाधा डालने के लिए इंग्लैंड के सर लेन हटन थे| टेस्ट क्रिकेट में इस नियम के तहत आउट घोषित होने वाले दूसरे बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम हैं| वनडे इंटरनेशनल में 8 और टी20 इंटरनेशनल में 2 बल्लेबाजों को आउट दिया गया है|
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughan ने ट्वीट के जरिये मुश्फिकुर रहीम का वेलकम किया था | उनके शब्द थे
Welcome to the very exclusive Handled ball club @mushfiqur15.. only proper players are members ..
![बांग्लादेश के Mushfiqur Rahim, obstructing the field के तहत आउट Michael Vaughan](https://thesportsnewsdaily.com/wp-content/uploads/2023/12/9c643f5f62d6b2834d78b5ebaa96fc63Y29udGVudHNlYXJjaGFwaSwxNjk5NjAxMzQx-2.72789142-1024x683.webp)
FAQ
नियम 37.1.2 के अनुसार, “स्ट्राइकर क्षेत्र में बाधा उत्पन्न करने वाला आउट है यदि, 37.2 की परिस्थितियों को छोड़कर, गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद को प्राप्त करने के कार्य में, वह बल्ले को पकड़े बिना हाथ से जानबूझकर गेंद पर हमला करता है |
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा स्थापित क्रिकेट के नियमों में मैदान में बाधा डालना कानून 37 है। एक बल्लेबाज को क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने के लिए आउट दिया जा सकता है यदि वह जानबूझकर शब्द या क्रिया द्वारा क्षेत्ररक्षण पक्ष में बाधा डालने या ध्यान भटकाने का प्रयास करता है।
एक बल्लेबाज को गेंद को संभालने के लिए आउट दिया जा सकता है, अगर गेंद खेलते समय बल्लेबाज ने जानबूझकर बल्ला न पकड़ते हुए अपने एक या दोनों हाथों से गेंद को छुआ हो। यदि बल्लेबाज चोट लगने से बचने के लिए गेंद को संभालता है तो नॉट आउट का निर्णय लिया जाएगा।
जब तक कोई रुकावट या व्याकुलता स्ट्राइकर को पकड़े जाने से नहीं रोकती, तब तक बल्लेबाजों द्वारा अपराध से पहले पूरा किया गया कोई भी रन स्कोर किया जाएगा, साथ में नो बॉल या वाइड के लिए एक रन की पेनल्टी, या दोनों तरफ 5 पेनल्टी रन का कोई अन्य पुरस्कार।
आशा रखता हु आपको क्रिकेट के इस नियम obstructing the field के बारे में सही जानकारी मिली होगी | ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट को विजिट कर सकते है |
इसी तरह की स्पोर्ट्स की न्यूज़ पढ़ने के लिए आप मेरा फेसबुक पेज फॉलो कर सकते है | ऐसी ही कुछ नयी स्पोर्ट्स न्यूज़ लेकर में हाजिर हूँगा | तब तक आप अपना ख्याल रखे |
यह भी पढ़ें :
Happy 35th Birthday Ravindra Jadeja : टीम इंडिया का एक Great All rounder प्लेयर
Ind Vs Sa : Temba Bavuma की जगह Adam Markram कप्तान !
IPL 2024 Schedule : Dependable On 2024 के Elections के Announcements के बाद
WPL 2024 Auction : टोटल 165 प्लेयर्स ने नामांकन भरा, सिर्फ 30 को मिलेगी magical लोटरी |
Rahul Dravid : भारतीय क्रिकेट टीम के Great कोच T20 World Cup 2024 तक