Sunday, April 6, 2025
Home Cricket Mujeeb ur rahman career in hindi 2024

Mujeeb ur rahman career in hindi 2024

by thesportsnewsdaily.com
0 comments
Mujeeb Ur Rahman

Mujeeb ur rahman एक अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेटर है जो की अफ़ग़ानिस्तान की इंटरनेशनल टीम की और से खेलते है | मुजीब उर रेहमान एक स्पिन गेंदबाज़ है और अपनी स्पिन के लिए वह बहुत ही जाने जाते है | इसीलिए वह अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है |

Table of Contents

Mujeeb Ur Rahman
Mujeeb Ur Rahman ( ImageSource: Yandex )

mujeeb ur rahman का जन्म और बचपन

mujeeb ur rahman का जन्म 28 मार्च 2001 में अफ़ग़ानिस्तान के खोस्त प्रान्त में हुआ था | बचपन से ही मुजीब उर रेहमान का क्रिकेट के प्रति लगाव था और उनका क्रिकेट के प्रति इस लगाव ने ही आज उनको इस मुकाम तक पहुंचाया है |

मुजीब उर रेहमान एक यंगेस्ट प्लेयर

मुजीब उर रेहमान ने 8 अप्रैल 2018 को भारत में खेले जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) में हिस्सा लिया इसी के साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे यंगेस्ट प्लेयर बन गया | जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को जॉइन किया तब उनकी उम्र 17 साल ही थी |

Mujeeb Ur Rahman
Mujeeb Ur Rahman ( ImageSource : Yandex )

Mujeeb Ur Rahman का इंटरनेशनल तक का सफर

मुजीब उर रेहमान ने 5 दिसंबर 2017 को अफ़ग़ानिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था | इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाडी की उम्र उस समय महज 16 साल की थी |

इंटरनेशनल क्रिकेट में पैर रखते ही मुजीब उर रहमान ने अपनी कड़ी मेहनत से कुछ ही समय में आसमान की ऊंचाइया छूनी शुरू कर दी थी | उसी में से एक सिद्धि वह थी जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के एक साल में ही वन डे क्रिकेट में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना लिया |

Mujeeb Ur Rahman का bowling career

 

Matches

Runs

Wickets

Best Bowling

Economy

Test

1

75

1

1/75

5.00

One day

75

2863

101

5/50

4.32

T20

43

999

56

5/20

6.28

IPL

19

592

19

3/27

8.18

Mujeeb Ur Rahman का batting career

 

Matches

Runs

100s

50s

SR

Test

1

18

0

0

105.9

One day

75

236

0

1

90.1

T20

43

33

0

0

94.3

IPL

19

12

0

0

80.0

मुजीब उर रेहमान की आईपीएल की प्राइस

मुजीब उर रेहमान को साल 2018 में पंजाब किंग्स इलेवन ने 4 Cr रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था | उसके बाद 2019 और 2020 में पंजाब किंग्स ने अपनी ही टीम में जारी रखा | हलाकि 2021 में पंजाब की और से रिहा होने के बाद मुजीब उर रहमान को 2021 के इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) के ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने 1.5 Cr में हस्तगत किया |

साल 2022 में उनको कोलकाता नाईट राइडर्स द्वारा 2 Cr में अपनी टीम में शामिल किया गया था |

mujeeb ur rahman की बोलिंग शैली

मुजीब उर रहमान स्पिन बोलिंग करते है | वह मुख्यत्वे रूप से राइट आर्म ऑफ ब्रेक बोलिंग करना पसंद करते है |

आशा रखता हु आपकोmujeeb ur rahman के करियर के बारे में सही जानकारी मिली होगी | इसी तरह की स्पोर्ट्स की न्यूज़ पढ़ने के लिए आप मेरा फेसबुक पेज फॉलो कर सकते है | ऐसी ही कुछ नयी स्पोर्ट्स न्यूज़ लेकर में हाजिर हूँगा | तब तक आप अपना ख्याल रखे |

यह भी पढ़ें :

You may also like

Leave a Comment