शार्दुल ठाकुर की पत्नी का नाम Mitali Parulkar है | उन्होंने 27 फरवरी 2023 में शादी की है | मिताली पारुलकर एक सक्सेस्फुल बिज़नेस वुमन है | तो आइये देखते मिताली पारुलकर के करियर के बारे में |
Table of Contents
Mitali Parulkar का परिचय
Mitali Parulkar प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की पत्नी है | 27 फरवरी 2023 में मिताली पारुलकर और शार्दुल ठाकुर ने शादी की थी |
मिताली पारुलकर पेशे से एक बिज़नेस वुमन है | लेकिन सुन्दरता के मामले में बॉलीवुड अदाकार को टक्कर देती है | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिताली पारुलकर ‘The Bakes’ की संस्थापक है | उनका अधिकतर बिज़नेस थाने में चलता है |
Mitali Parulkar का बेकरी बिज़नेस
मिताली ने फरवरी 2020 में अपना बेकरी का बिज़नेस शुरू किया जिसका नाम ‘All the jazz – luxury bakers’ रखा है | इस बेकरी में वह कई प्रकार के केक , कुकीज़, ब्रेड, बन्स जैसे कई प्रकार की चीजों की बिक्री करती है |
मिताली पारुलकर ने अपना व्यवसाय शुरू करने से पहले कई सारी प्रसिद्द कंपनी में काम किया है | जैसे की Blue Star Diamonds और JSW company में एक इंटर्न के रूप में काम किया है |
मिताली पारुलकर Chetak Enterprises में एक सेक्रेटरी के रूप में भी काम किया है | इसके अलावा सूत्रों से पता चलता है की मिताली पारुलकर शोबिज और मॉडलिंग में भी हिस्सा लिया था, परन्तु कुछ की समय में उन्होंने ये छोड़ दिया था |
Mitali Parulkar की नेट वर्थ
मिताली एक सक्सेस्फुल बिज़नेस वुमन है इस लिए उनकी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर करोडो में है | वर्तमान में कुछ वेबसाइट रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सम्पति लगभग 2 करोड़ है |
आशा रखता हु आपको Mitali Parulkar के profession के बारे में सही जानकारी मिली होगी | इसी तरह की स्पोर्ट्स की न्यूज़ पढ़ने के लिए आप मेरा फेसबुक पेज फॉलो कर सकते है | ऐसी ही कुछ नयी स्पोर्ट्स न्यूज़ लेकर में हाजिर हूँगा | तब तक आप अपना ख्याल रखे |