Sunday, April 6, 2025
Home Football La liga tournament details 2024 in hindi

La liga tournament details 2024 in hindi

by thesportsnewsdaily.com
0 comments
La Liga

La liga एक स्पेनिश फुटबॉल लीग प्रणाली का एक भाग है | ला लीगा को नेशनल द फुटबॉल प्रोफेशनल द्वारा प्रसारित किया गया है | la liga प्राइमेरा डिवीजन से भी जाना जाता है |

2023 से ला लीगा एक इए स्पोर्ट्स का पेशेवर है | क्योकि इसने आधिकारिक तौर पर ला लीगा का प्रायोजन किया है |

Table of Contents

La Liga
La Liga ( ImageSource : aa.com.tr )

इतिहास

April 1928 में गेटेक्सो के निर्देशक जॉस मोरिया आया ने सबसे पहले स्पेन में एक राष्ट्रीय लीग का विचार प्रस्तावित किया | इस विचार पर बहुत बहस के बाद रियल फेडरेशन एस्पनॉला की फुटबॉल में उन 10 टीमों पर सहमत हुए जो 1929 में पहला प्राइमेरा डिवीजन बनाएंगे |

इसमें बार्सिलोना, रियल मेड्रिड, एथलेटिक क्लब , रियल सोसिदद, गेटकसो और रियल यूनियन सभी को कोपादेल दे के विजेता के रूप में चुना गया था | और एटलेटिको, मेड्रिड, एस्पेनियोल, यूरोपा को उपविजेता के रूप में प्राप्ति की |

1930 का दशक :

1929 में पहला लीग बार्सिलोना ने जीता था और 1932 और 1933 में रियल मेड्रिड ने लीग जीता था | बाकि के इस दशक को टूर्नामेंट में एथलेटिक क्लब विजयी हुआ | और इस क्लब को प्रमुखता मिली |

1940 – 1950 :

इस सालो में लीग की टूर्नामेंट में नए क्लब टीमों ने अपनी अच्छी परफॉर्मन्स दी | इसमें एटलेटिको मेड्रिड, बार्सिलोना और वालेंसिया इन क्लब्स ने अपना अच्छा परफॉर्मन्स दिया |

1950 – 1960 :

इस दशक में बार्सेलोना ने अपनी सफलता कायम रखी पर साथ ही में रियल मेड्रिड ने भी बहुत अच्छा स्कोर बनाया था |

1960 – 1970 :

इस बिच रियल मेड्रिड ने अपना दबदबा बनाया और इस लीग में 14 बार चैंपियन बना | इसमें उसने 5 लीग ख़िताब और तीन युगल जीते |

1970 – 1980 :

रियल सोसिदद ने 1981 और 1982 में ला लीगा ख़िताब जीते | इसी दशक में एथलेटिक क्लब में भी ला लीगा और कोपा डेल रे डबल जीता |

1990 – 2000 :

इस दशक में लुइस फिगो, लुइस एनरिक और रिवाल्डो की प्रतिभा के साथ बार्सिलोना ने ला लगा ख़िताब जीता और इसमें उनका 4 डबल भी था |

2000 – 2010 :

इस बिच में बार्सिलोना, रियल मेड्रिड, वालेंसिया और एटलेटिको ने अपना अच्छा प्रभुत्व दिया |

La Liga Trophy
La Liga Trophy ( ImageSource : chaseyoursport.com )

La Liga के चैम्पियन्स

क्लब नाम

कितनी बार विजेता

रियल मेड्रिड

35 बार

बार्सेलोना

27 बार

एटलेटिको

11 बार

वालेंसिया

6 बार

एटलेटिक बिलबाओ

8 बार

प्रायोजक | स्पॉन्सर्स

ईएस्पोर्ट्सएकसी

प्यूमा

माइक्रोसॉफ्ट

बीकेटीटायर्स

बेर्गेरकिंग

एलियांज

निसान

एवरीडेनिसन

विप्रो

La liga

प्रयोजन

ला लीगा बीबीवीए ( 2008 – 2016 )

ला लीगा सेटेन्डर ( 2016 – 2023 )

ला लीगा ईए स्पोर्ट्स ( 2023 – )

2023 - 24 ला लीगा

2023-24 ला लगा की टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग लिया है | जिसमे 2022-23 सीजन की 17 टीमों और 2022-23 सेनगुडा डिवीज़न से पदोन्नत 3 टीमें और प्रमोशन प्ले ऑफ के विजेता शामिल है |

ला लीगा 2023-24 सीजन 11 अगस्त 2023 से शुरू हुयी है | और इसका फाइनल 26 मई 2024 में होगा |

La liga
La liga ( ImageSource : yandex.com )

भारत में la liga 2023-24 का लाइव प्रसारण

ला लीगा 2023-24 सीजन के चुनिंदा मैचो का भारत में स्पोर्ट्स 18 HD और स्पोर्ट्स 18 पर सीधा लाइव प्रसारण होगा | La liga 2023-24 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Jio Cinema ऍप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी |

आशा रखता हु आपको La Liga के बारे में सही जानकारी मिली होगी | इसी तरह की स्पोर्ट्स की न्यूज़ पढ़ने के लिए आप मेरा फेसबुक पेज फॉलो कर सकते है | ऐसी ही कुछ नयी स्पोर्ट्स न्यूज़ लेकर में हाजिर हूँगा | तब तक आप अपना ख्याल रखे |

यह भी पढ़ें :

You may also like

Leave a Comment