Ind Vs Sa सीरीज का दूसरा T20 12 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के Gqeberha शहर के St George’s Park में खेला गया | रिंकू सिंह की धुआँधार पारी के बावजूद भी साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 5 विकेट्स से जीत लिया |
Table of Contents
Ind Vs Sa : साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता
साउथ अफ्रीका के कप्तान aidem markram ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया | इसी के साथ ही भारतीय टीम बेटिंग के लिए तैयार हुयी |
Ind Vs Sa : पहली पारी में इंडिया की बैटिंग
भारतीय ओपनर्स निष्फल
इंडिया की बेटिंग की शुरुआत दोनों ही ओपनर यशश्वी जैस्वाल और शुबमान गिल ने करी | पहली ओवर के तीसरे ही गेंद में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ Marco jansen ने यशश्वी जैस्वाल को अपनी जाल में फसाया और आउट किया |
इसी तरह मैच के दूसरे ओवर में साउथ अफ्रीकन गेंदबाज़ Lizaad Williams ने शुबमान गिल को भी आउट कर दिया | इसी के साथ इंडियन बेटिंग लाइन उप की ओपनिंग जोड़ी पवैलियन को वापस हुयी | दर्शको को इस बल्लेबाजी जोड़ी से बहुत कुछ उम्मीद थी परन्तु दर्शको को निराशा मिली |
सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय कप्तानी पारी
उसके बाद भारतीय पारी को कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने आगे बढ़ाई | सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 56 रन की एक महत्वपूर्ण कप्तानी इंनिग खेली और भारतीय टीम के स्कोर को 125 तक पहुँचाया |
इस अर्धशतक के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने T20 में 2000 रन पुरे करने का एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया |
रिंकू सिंह की धुआँधार बेटिंग
सूर्यकुमार के आउट होने बाद भारतीय स्कोरबोर्ड को रिंकू सिंह ने अपने आक्रामक अंदाज़ में आगे बढ़ाया | रिंकू सिंह 174.36 स्ट्राइक रेट से 39 बॉल में 68 रन बनाके नाबाद रहे |
भारतीय बेटिंग की लास्ट ओवर ही चल रही थी की अचानक बारिश आ गयी और बारिश की वजह से खेल बंध करना पड़ा | कुछ समय बाद बारिश जाने की वजह खेल फिरसे शुरू हुआ और साउथ अफ्रीका को DLS मेथड से 15 ओवर में 152 रन बनाने का लक्ष्य मिला |

Ind Vs Sa : दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की बेटिंग
Reeza Hendricks की आक्रामक शुरुआत
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ Reeza Hendricks ने मैच शुरू होते ही अपना आक्रमक अंदाज़ दिखा दिया और भारतीय बोलर्स की धुलाई करना चालु कर दिया |
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ Reeza Hendricks ने मैच शुरू होते ही अपना आक्रमक अंदाज़ दिखा दिया और भारतीय बोलर्स की धुलाई करना चालु कर दिया | Reeza Hendricks ने 27 गेंद में 49 रन की विस्फोटक पारी खेल के कुलदीप यादव की गेंद में सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे | इसी प्रकार Reeza Hendricks अपने अर्धशतक से 1 रन चुके |

Aiden Markram की बेटिंग
साउथ अफ्रीका के कप्तान Aiden Markram ने पारी सँभालते हुए 176.47 की स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों में 30 रन बनाये | जिसमे 4 चौके और 1 सिक्स शामिल थे | 30 रन की पारी पे मुकेश कुमार की ओवर में सिराज को अपना कैच दे बैठे |
David Miller की विकेट बनी मैच टर्निंग पॉइंट
साउथ अफ्रीका अपनी बैटिंग से इस मैच में अपनी जित को और सुनिश्चित कर रही थी वही डेविड मिल्लर ने अपना विकेट गवाया | इसी के साथ भारतीय टीम मैच में वापस आयी और इसी विकेट बना मैच का टर्निंग पॉइंट |
भारतीय गेंदबाज़ो ने मैच को लास्ट ओवर तक जीवित रखा और अंत में Phehlukwayo की सिक्स ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट्स से विजय प्राप्त हुआ |
अगर आपको मैच के संबधित स्कोरकार्ड देखना है तो आप CricBuzz की इस लिंक पे जा के चेक कर सकते हो |

FAQ
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 किसने जीता?
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा टी20 मैच: हेंड्रिक्स के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 मैच के बाद बारिश से बाधित मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ़्रीका पाँच विकेट से जीता!
उम्मीद है तो Ind Vs Sa का दूसरे T20 मैच के बारे में आपको सही जानकारी मिली होगी | ऐसे कुछ और क्रिकेट से संबधित न्यूज़ लेके फिर हाजिर हूँगा | तब तक आप अपना ख्याल रखियेगा |
इसी तरह की स्पोर्ट्स की न्यूज़ पढ़ने के लिए आप मेरा फेसबुक पेज फॉलो कर सकते है | ऐसी ही कुछ नयी स्पोर्ट्स न्यूज़ लेकर में हाजिर हूँगा | तब तक आप अपना ख्याल रखे |