Wednesday, October 15, 2025
Home Cricket All about harmanpreet kaur husband name & Profession

All about harmanpreet kaur husband name & Profession

by thesportsnewsdaily.com
0 comments
Harmanpreet kaur husband name

नमस्कार दोस्तो, Harmanpreet Kaur ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) मैं Gujarat Giants Women और Mumbai Indians Women के बिच मार्च 09, 2024 को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में अदभुत प्रदर्शन किया |

मैच की शुरुआत टॉस से हुई | Gujarat Giants Women ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया | कप्तान Beth Mooni और Hemlata की शानदार बल्लेबाज़ी से Gujarat Giants ने 20 ओवर में 7 विकेट गवा कर 190 रनो का एक चुनोतिपुरन लक्ष्य दिया | Mumbai Indians की कप्तान Harmanpreet Kaur ने 48 गेंदो में 95 रनों की अदभुत पारी खेलकर इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने का एक अनोखा रिकॉर्ड अपनी टीम के नाम भी कर लिया | आइए जानते हैं हरमप्रीत कौर के बारे में |

Table of Contents

Mumbai Indians winning celebration after harmanpreet kaur blasting inning
Mumbai Indians winning celebration after harmanpreet kaur blasting inning ( ImageSource : espncricinfo.com )

हरमनप्रीत कौर के बारे में

Harmanpreet Kaur का जन्म मार्च 1989 में पंजाब राज्य के मोगा जिले में हुआ था | हरमनप्रीत कौर के पिता का नाम हरमंदर सिंह और माता का नाम सतविंदर कौर है | Harmanpreet Kaur आपस में चार भाई बहनें हैं | कौर ने अपने कॉलेज की पढ़ाई हंसराज महिला महाविद्यालय जलंधर से की थी |

Harmanpreet Kaur का धर्म सीख है | उनका पसंदीदा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग है | हरमनप्रीत कौर ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का डेब्यू 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 में किया था | इसी तरह उन्हें अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर की शुरूआत 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी |

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur ( mageSource : time.com )

Harmanpreet Kaur के माता-पिता मेरे बारे में

हरमनप्रीत कौर के पापा हरमंदर सिंह पंजाब की एक बैंक में क्लर्क की नौकरी कर रहे हैं | वही उनकी माता सतविंदर कौर एक गृहिणी है |

Harmanpreet Kaur Father harmandar singh
Harmanpreet Kaur Father harmandar singh ( ImageSouce : tribuneindia.com )

Harmanpreet kaur husband name

33 वर्षिय हरमनप्रीत कौर ने अभी तक शादी नहीं की है | उनका कोई पति नहीं है और अभी तक हरमनप्रीत किसी को डेट कर रही है ऐसा भी मीडिया सुत्रो के मालूम नहीं पड़ा है | उनके परिवार की तरफ से हरमनप्रीत कौर को शादी करने का कोई दबाव नहीं है |

Harmanpreet kaur की डब्ल्यूपीएल टीम और उनकी नीलामी कीमत

हरमनप्रीत कौर फ़िलहाल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलती है | दरअसल हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान के तौर पर नेतृत्व कर रही हैं | मुंबई इंडियन ने हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ में खरीदा था |

सोशियल मीडिया अकाउंट्स

FAQs :

33 साल better हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान हैं।

उनका जन्म मार्च 1989 में पंजाब के मोगा जिले में हुआ था |

वह सिख धर्म को फॉलो करती है |

33 वर्षिय हरमनप्रीत कौर ने अभी तक शादी नहीं की है और ना ही वह किसी के साथ रिश्ते में है |

यह भी पढ़ें :

You may also like

Leave a Comment