Happy 36th Birthday Ritika Sajdeh : Ritika Sajdeh के बारे में

क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी Ritika Sajdeh का जन्मदिन 21 दिसंबर को था | अपने मुँह बोले भाई युवराज सिंह , पति रोहित शर्मा और कई नामी अनामी क्रिकेट जगत के सेलिब्रिटीज ने सोशियल मीडिया के तहत खूब सारी बधाईया दी |

आइये आज के इस लेख में जानते है ritika sajdeh के बारे में | उनका फॅमिली बैकग्राउंड और बचपन से लेकर टीम इंडिया के कप्तान की बीवी बनने और अब तो एक नन्ही सी प्यारी सी गुड़िया की माता बनने तक का सफर |

Table of Contents

Ritika Sajdeh का फॅमिली बैकग्राउंड

Ritika Sajdeh का जन्म 21 दिसंबर 1987 को मुंबई में हुआ था | उनकी माता का नाम टीना सजदेह और पिता का नाम बॉबी सजदेह है | उनके भाई का नाम कुणाल सजदेह है जो की IMG Reliance Pvt. Ltd में Business Development Consultant के रूप में काम करते है |

Ritika Sajdeh को पालतू प्राणी रखने का बहोत शोख है | वो कई बार अपने सोश्यल मीडिया में अपने Dogs और Pets के पिक्चर्स शेयर करते रहते है |

Ritika Sajdeh And Rohit Sharma

Ritika Sajdeh अपने करियर के प्रारम्भ में एक स्पोर्ट्स मैनेजर थे | वह Cornerstone Sport & Entertainment नाम की कंपनी में स्पोर्ट्स मैनेजर के रूप में काम करते थे | Cornerstone Sport & Entertainment कंपनी रितिका सजदेह के एक Cousin की कंपनी है | रितिका सजदेह उस कंपनी की पहली सदस्य थी जब वो कंपनी स्टार्ट हुयी थी |

काम के इसी सिलसिले में Ritika Sajdeh को स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज के कई जाने मने प्लेयर्स को मिलना हुआ करता था | उनमे से ही एक हमारे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे | एक ओर प्लेयर थे जिनका नाम है युवराज सिंह | बाद में युवराज सिंह Ritika Sajdeh को प्यार से बहन कहके बुलाते है |

Ritika Sajdeh And Rohit Sharma

Ritika Sajdeh और Rohit Sharma का मिलान और Marriage

युवी ने उससे उसका परिचय कराया था, जिसने मजाक में उससे कहा था कि वह उसकी तरफ देखे भी नहीं क्योंकि वह उसकी बहन है। हालांकि रोहित पूरे समय चिंतित और गुस्से में थे, फिर भी उन्होंने शूटिंग पूरी की। हालाँकि, निर्देशक ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें अपनी पंक्तियाँ फिर से रिकॉर्ड करनी होंगी क्योंकि शूटिंग के बाद माइक्रोफ़ोन बंद था। वह इतना निराश था कि वह टहलने चला गया और रितिका भी उसके साथ हो गई, जिसने विनम्रतापूर्वक उससे पूछा कि अगर उसे किसी मदद की ज़रूरत हो तो उसे बताएं। इसके बाद वे दोस्त बन गए और वह उसकी देखभाल भी करने लगी।

Rohit Sharma शुरुआत में Ritika Sajdeh को अपने स्पोर्ट्स मैनेजर के रूप मिलना हुआ था | बाद में दोनों के बिच में फ्रेंडशिप और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे | बाद में 13 दिसंबर 2015 में उन दोनों के शादी कर लिया | आज के दिन में ही Rohit Sharma और रितिका सजदेह अपना विवाहिक जीवन जी रहे है और एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे है |

Ritika Sajdeh And Rohit Sharma

Ritika Sajdeh और Rohit Sharma की बेटी के बारे में

साल 2018 में इस क्यूट कपल ने बेबी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने समायरा रखा | आज समायरा 5 साल की हो चुकी है और हमने Ritika Sajdeh और उनकी बेटी समायरा को कई बार क्रिकेट के मैच में लाइव मैदान में देखा है |

आज भी इस कपल बहुत ही खूबसूरत तरीके से अपनी मैरिड लाइफ को मैनेज कर रहे है और इनफैक्ट एन्जॉय भी कर रहे है | आशा हे आगे भी वो दोनों इसी तरह साथ में रहेंगे और एक दूसरे को सपोर्ट करते रहेंगे |

FAQ

युवराज सिंह रितिका सजदेह को अपनी मुँहबोली बहन मानते है |

Ritika Sajdeh का जन्म 21 December 1987 को मुंबई में हुआ था |

रितिका सजदेह और रोहित शर्मा की बेटी का नाम समायरा है |

अगर आप Ritika Sajdeh बारे में और जानना चाहते है तो आप इस लिंक को विजिट कर सकते है |

आशा रखता हु आपको Ritika Sajdeh के बारे में सही जानकारी मिली होगी | इसी तरह की स्पोर्ट्स की न्यूज़ पढ़ने के लिए आप मेरा फेसबुक पेज फॉलो कर सकते है | ऐसी ही कुछ नयी स्पोर्ट्स न्यूज़ लेकर में हाजिर हूँगा | तब तक आप अपना ख्याल रखे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top