Eng Vs WI के 5 मैचेस की T20 सीरीज का दूसरा मैच 14 दिसंबर को वेस्ट इंडीज के ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया | वेस्ट इंडीज के ओपनिंग बैट्समैन ब्रैंडन किंग की 82 रन की पारी ने वेस्ट इंडीज को इस मुकाबले में 10 रन से जित दिलाई |
Table of Contents
Eng Vs WI : इंग्लैंड ने टॉस जीता
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण किया |
Eng Vs WI : फर्स्ट इनिंग
वेस्ट इंडीज की ओपनिंग जोड़ी ने बनायीं साजेदारी
वेस्ट इंडीज की पारी की शुरुआत करने ओपनिंग बैट्समैन ब्रैंडन किंग और काइल मायर्स आये | ब्रैंडन किंग और काइल मायर्स के बिच अच्छी साझेदारी ने वेस्ट इंडीज स्कोर को 43 रन पे पहुंचा दिया | उसी टाइम काइल मायर्स ने 17 रन पे अपनी विकेट गवा दिया |
लेकिन दूसरे छोर पे ब्रैंडन किंग का बल्ला चलना शुरू था | ब्रैंडन किंग ने 157.69 की स्ट्राइक रेट से 52 बॉल में 82 रन की एक विष्फोटक पारी खेली | और वेस्ट इंडीज की टीम को एक डिफेन्सिव टारगेट रखने में सफल बनाया |

सैम करन की महंगी ओवर्स
इंग्लैंड की तरफ से आलराउंडर सैम करन सबसे महंगे बॉलर साबित हुए थे | वेस्ट इंडीज ने अपनी 16 वी ओवर में सैम करन को वेस्ट इंडीज बेट्समेन और टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने 4 और 6 के साथ सबसे ज्यादा रन लिए थे |
हलाकि रोवमन पॉवेल 178.57 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंद में 50 रन की पारी खेल के सैम करन की गेंद ही आउट हो गए थे |

शिमरॉन हेटमाएर का फ्लॉप शो
वेस्ट इंडीज की तरफ से आलराउंडर शिमरॉन हेटमाएर की तरफ से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिंग दुर्भाग्यवश शिमरॉन हेटमाएर अपने बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए और एक फ्लॉप सा प्रदर्शन रहा |
बाद में आंद्रे रुसेल के 14 रन की मदद से वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 177 रन का लक्ष्य दिया |
Eng Vs WI : सेकंड इनिंग
कप्तान जोस बटलर बड़े रन बनाने में असफल
वेस्ट इंडीज के 177 रन के टारगेट को पीछा करने के लिए इंग्लैंड के ओपनिंग बैट्समैन फील साल्ट और कप्तान जोस बटलर आये |
लेकिन इस बार कप्तान का बल्ला ज्यादा चला नहीं | जोस बटलर 7 गेंद में 5 रन बनाके वेस्ट इंडीज के स्पिनर अकाल हुसैन की गेंद में काइल मायर्स को अपना कैच गवा बैठे |
खर्चीली गेंदबाजी के बाद सैम करन की अच्छी बैटिंग
इंग्लैंड के आलराउंडर सैम करन को गेंदबाज़ी में कुछ खास नहीं मिलने के बाद अपने हाथ बैटिंग में आजमाए | उन्होंने 156.25 स्ट्राइक रेट से 32 गेंद में 50 रन बनके इंग्लैंड के लिए एक महत्वपूर्ण पारी खेली | इसी के साथ ही सैम करन ने अपने इंटरनेशनल T20 करियर का पहला अर्धशतक बनाया |

वेस्ट इंडीज की लाइन ऑफ़ स्टंप्स बोलिंग
मैच की सेकंड इनिंग में वेस्ट इंडीज की लाइन ऑफ़ स्टंप्स बोलिंग ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को थका दिया और कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं बनने दी | इसी प्रकार इंग्लैंड के लिए 177 का लक्ष्य भी बड़ा टारगेट बन गया |
आखिर वेस्ट इंडीज इस मैच को 10 रन से जितने में सफल हुयी | इसी के साथ Eng Vs WI की 5 T20 सीरीज में 2-0 से लीड भी प्राप्त कर ली |
FAQ
T20 में वेस्ट इंडीज का लोएस्ट स्कोर कितना है ?
वेस्टइंडीज के लिए T20I इतिहास में सबसे कम स्कोर 45 है जब वे 2019 में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स और नेविस में इंग्लैंड द्वारा आउट हुए थे।
Eng Vs WI 2nd T20 मैच कोन जीता ?
Eng Vs WI के बिच खेला गया दूसरे T20 में वेस्ट इंडीज को 10 रन से जित मिली |
Eng Vs WI में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये ?
ब्रैंडन किंग
ब्रैंडन किंग ने 52 गेंद में 82 रन बनाये |
Eng Vs WI : सैम करन ने कितने रन दिए ?
Eng Vs WI : सैम करन ने 2 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिया |
आशा रखता हु आपको Eng Vs WI सेकंड T20 के बारे में सही जानकारी मिली होगी | अगर मैच का डिटेल स्कोरकार्ड देखना है तो आप इस लिंक पे क्लिक कर सकते हो |
इसी तरह की स्पोर्ट्स की न्यूज़ पढ़ने के लिए आप मेरा फेसबुक पेज फॉलो कर सकते है | ऐसी ही कुछ नयी स्पोर्ट्स न्यूज़ लेकर में हाजिर हूँगा | तब तक आप अपना ख्याल रखे |