ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज़ के तौर पे David Warner का नाम बड़े ही गर्व से लिया जाता है | पाकिस्तान के सामने खेल रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाला है | इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ David Warner ने मीडिया के सामने कुछ चौका देने वाले बयान दिए है |
Table of Contents

इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ कुछ टाइम पहले ही टेस्ट क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट जाहिर कर चुके थे | लेकिन इस टाइम उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से भी सन्यास लेने का निर्णय किया है | इस समाचार से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी और क्रिकेट बोर्ड ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका लगा है |
डेविड वार्नर बीते हुए Men’s वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था | इसी की वजह ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में भारतीय टीम को हराकर इस टूर्नामेंट को जितने में सफल हुयी थी | आइये जानते है Men’s वर्ल्ड कप 2023 में डेविड वार्नर का प्रदर्शन कैसे था |

डेविड वार्नर का प्रदर्शन Men's वर्ल्ड कप 2023 में
डेविड वार्नर ने Men’s वर्ल्ड कप २०२३ में कुल 10 मैचों में 528 रन बनाये थे | इसी के साथ ही वह कुछ ऐसे बेट्समेनो की इलीट क्लब लिस्ट में शामिल हो गए थे जिनके नाम एक से ज्यादा वर्ल्ड कप में 500+ रन बनाने का रिकॉर्ड है | इस लिस्ट में क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गज जैसे की पोंटिंग, हेडन , फिंच , तेंडुलकर और रोहित शर्मा जैसे नाम पहले से मौजूद है |
David Warner चैंपियन ट्रॉफी के लिए उपस्थित
मीडिया के सामने अपनी रिटायरमेंट का एलान करते हुए डेविड वार्नर ने कहा की 2025 में खेली जाने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए अगर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड चाहे तो मुझे चयन कर सकती है | इसी के साथ डेविड वार्नर ने अपनी रिटायरमेंट के साथ साथ 2025 की चैंपियन ट्रॉफी खेलने की अपनी इच्छा व्यक्त की है | अभी देखना यह होगा की क्या डेविड वार्नर 2025 चैंपियन ट्रॉफी खेल पाएंगे ?

David Warner का वन डे में डेब्यू
दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वार्नर ने दो वनडे विश्व कप खिताब जीते हैं, जिसमें भारत पर 2023 विश्व कप फाइनल की जीत भी शामिल है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया। 2009 में, वार्नर ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में अपने वनडे करियर की शुरुआत की।
David Warner का एकदिवसीय मैचों में प्रदर्शन
अपने पूरे करियर में, उन्होंने 161 एकदिवसीय मैचों में भाग लिया और 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम 22 शतक और 33 अर्धशतक भी दर्ज हैं. एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में वह छठे स्थान पर हैं। सर्वाधिक शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची में वह रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
FAQs
वो 2 बार ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके है |
डेविड वार्नर 14 साल से क्रिकेट खेल रहे है , उन्होंने 2009 एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था |
उन्होंने वन डे, टेस्ट और T20 तीनो फॉर्मेट में टोटल 49 शतक बनाये है |
डेविड वार्नर की पत्नी का नाम Candice Warner है ?
उनको तीन बेटियाँ है जिनका नाम Ivy Mae, Indi Rae और Isla Rose है |
आशा रखता हु आपको David Warner के retirement के बारे में सही जानकारी मिली होगी | इसी तरह की स्पोर्ट्स की न्यूज़ पढ़ने के लिए आप मेरा फेसबुक पेज फॉलो कर सकते है | ऐसी ही कुछ नयी स्पोर्ट्स न्यूज़ लेकर में हाजिर हूँगा | तब तक आप अपना ख्याल रखे |